सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी के यहां टप्पेबाजी, जेवरात छीन के भागे!
सुल्तानपुर यूपी
रिपोर्ट /सरफराज अहमद
सतर्कता से पकड़ी गई शातिर चोरों की जोड़ी,एक हुआ फरार
सुल्तानपुर के सबसे पॉश इलाके ठठेरी बाजार घंटाघर में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी। बुधवार दोपहर भारद्वाज सर्राफा की दुकान पर एक महिला और उसके पुरुष साथी ने टप्पेबाजी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। महिला ने ग्राहक बनकर कान का झाला दिखाने के बहाने दुकानदार को बातों में उलझाया और जेवरात हथियाने की कोशिश की। लेकिन कारोबारी की सतर्कता और आसपास के व्यापारियों की त्वरित कार्रवाई ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया। दोनों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।