सुल्तानपुर यूपी
रिपोर्ट सरफराज अहमद
हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त 2025 को आज़ादी का पर्व खास अंदाज़ में मनाया जाएगा। जश्न-ए-यौमे आज़ादी के मौके पर सुबह 8:30 बजे डिहवा स्थित 7th हेवन मैरिज लॉन से भव्य जुलूस-ए-तिरंगा निकाला जाएगा।
इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर देश के प्रति अपनी मोहब्बत और वफादारी का इज़हार करेंगे। हाथों में लहराता तिरंगा, देशभक्ति के नारे और आपसी भाईचारे का संदेश पूरे माहौल को रंगीन और उत्साह से भर देगा।
इस आयोजन की मेज़बानी आशिकाने अहलेबैत इंतेजामिया कमेटी कर रही है। कमेटी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे समय पर पहुँचकर जुलूस का हिस्सा बनें और इस आज़ादी के जश्न को और यादगार बनाएं।
यह सिर्फ एक जुलूस नहीं, बल्कि एक मौका है हमारे शहीदों के बलिदान को याद करने और आने वाली पीढ़ी को आज़ादी की अहमियत बताने का।