Ads Area

युवा शक्ति का उत्सव: कमला नेहरू संस्थान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

युवा शक्ति का उत्सव: कमला नेहरू संस्थान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस




सुल्तानपुर यूपी...
रिपोर्ट सरफराज अहमद 

सुल्तानपुर के कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, फैकल्टी ऑफ फार्मेसी में यूनिक फाउंडेशन के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) महेश प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय कुमार दुबे (निदेशक, दृष्टिकोण क्लासेज), पंडित धर्मेंद्र त्रिपाठी और अभिनव कुमार पाण्डेय (जनरल सेक्रेटरी, कराटे एसोसिएशन) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर वक्ताओं ने युवाओं की ऊर्जा, जुनून और क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होते हैं, जो नए विचार, तकनीक और बदलाव लाने की सोच के साथ समाज को आगे बढ़ाते हैं। 






अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य है युवाओं के अधिकारों को समझना, उनकी जरूरतों को पूरा करना और उनके सपनों को साकार करने में मदद करना।कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर दिए जाएंगे, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।


यूनिक फाउंडेशन के सदस्यों और शिक्षकों ने ली शपथ


कार्यक्रम के अंत में छात्रों, शिक्षकों और यूनिक फाउंडेशन के सदस्यों ने मिलकर शपथ ली कि वे युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।संस्थान के प्रबंधक श्री विनोद सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं की प्रेरणा और मेहनत ही देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

Top Post Ad

Below Post Ad