Ads Area

शहीद वीर अब्दुल हमीद का 60वां शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित: 160 फिट लंबी तिरंगा यात्रा से गूंजा सुल्तानपुर।

शहीद वीर अब्दुल हमीद का 60वां शहादत दिवस कार्यक्रम हुआ संपन्न: 160 फिट लंबी तिरंगा यात्रा और देशभक्ति नारों से गूंजा सुल्तानपुर।





सुल्तानपुर यूपी.. 
रिपोर्ट सरफराज अहमद 

1965 के भारत–पाक युद्ध के अमर नायक और परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद की 60वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को शहर में भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। देशभक्ति के रंग में डूबे इस कार्यक्रम ने एक बार फिर शहीद के पराक्रम और बलिदान की यादें ताज़ा कर दीं।


मुख्य आयोजन पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ, जहां सीआरपीएफ त्रिसुंडी अमेठी के डीआईजी मदन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत 160 मीटर लंबी विशाल तिरंगा यात्रा से हुई, जिसने पूरे शहर को देशभक्ति के जोश से सराबोर कर दिया। तिरंगे की शान में शहर की गलियों में गूंजते नारे हर किसी के दिल में गर्व भर रहे थे।



डीआईजी मदन कुमार ने कहा

"हर समाज अपने वीरों को सम्मान देता है, लेकिन जिस तरह सुल्तानपुर की जनता ने अब्दुल हमीद साहब के प्रति जज़्बा दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। जब देश पर संकट आया था, तब उन्होंने अपनी बहादुरी से दुश्मन के टैंकों को ध्वस्त कर दिया और पाकिस्तान की सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। आज उनका बलिदान हर देशवासी के लिए प्रेरणा है।"


कार्यक्रम में भारतीय सेना के मेजर दानिश इदरीसी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ए.के. सिंह ने की। मंच पर कमांडेंट सुरेंद्र यादव, वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष मकसूद आलम, पूर्व तहसीलदार अब्दुल हई, और कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


इसके अलावा ब्रिगेडियर सुरेंद्र तिवारी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिव दिनेश कुमार दुबे, एडवोकेट आरिफ हाशमी, सईद प्रधान, जलील अंसारी, जावेद अंसारी, अब्दुल गफ्फार, खुर्शीद फारूकी, गुलाम दस्तगीर, वाजिद अली फारूकी, गुफरान सैफी, असगर फारूकी, इरफान फारूकी समेत सैकड़ों लोग इस ऐतिहासिक मौके के साक्षी बने।



कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शाकिब और गुफरान सैफी ने किया और इसकी संपूर्ण रूपरेखा शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन के आयोजक मंडल के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी ने तैयार की। कार्यक्रम के संरक्षक की भूमिका कतार केशव यादव ने निभाई। यह आयोजन न सिर्फ शहीद अब्दुल हमीद के बलिदान को नमन करने का अवसर था, बल्कि युवाओं को देशभक्ति, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की सीख देने वाला एक प्रेरक संदेश भी। तिरंगा यात्रा और श्रद्धांजलि सभा ने यह साबित कर दिया कि जब तक देशवासियों के दिल में अपने शहीदों के प्रति सम्मान जिंदा है, तब तक देश की आज़ादी और एकता सुरक्षित है।

Top Post Ad

Below Post Ad