सुलतानपुर यूपी...
रिपोर्ट सरफराज अहमद
हर साल की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन, सुलतानपुर के तत्वावधान में शहर के नामी गेस्ट हाउस गोल्डन प्लाजा में मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 175 बच्चों को सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल में अदीबा खुर्शीद अंसारी ने 99.2% अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं इंटरमीडिएट में शादाब अहमद अंसारी ने 97.8% अंक हासिल कर टॉपर बने। इसी क्रम में नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करने वाले अल सबा अंसारी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय संजय सिंह, राज्यसभा सांसद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों की मेहनत और तालीम की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आली जनाब मौलाना अब्दुल लतीफ इमाम जामा मस्जिद सुल्तानपुर, आफताब तालिब अंसारी, संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक हाजी शफकत उल्ला अंसारी, डॉ. गुलज़ार आलम अंसारी प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा और तालीम ही समाज को तरक्की की राह पर ले जाती है। राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन हर साल इस तरह के आयोजन के जरिए बच्चों का मनोबल बढ़ाने और उनके परिवारों का उत्साहवर्धन करने का काम करता है। संगठन के जिला अध्यक्ष फरहत उल्ला अंसारी ने बताते हुए सभी आए हुए बच्चों अभिभावक एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों का इस्तकबाल करते हुए मीडिया साथियों को माला पहना कर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौके पर शहर के जाने-माने समाजसेवी हाजी मोहम्मद हारुन ने अपने संबोधन में संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब बच्चों की पढ़ाई गरीब परिवार के बच्चों की शादी से ताल्लुक संगठन जो कार्य कर रहा है वह काबिले तारीफ सभी को मिलकर संगठन का साथ बेलौस देना चाहिए।
इस मौके पर निसार अहमद गुड्डू, मंज़रुल इस्लाम,शमशुल हक, वकील अंसारी, इफ्तेखार, मोहम्मद नईम, जावेद अहमद अंसारी मीडिया प्रभारी,मोहम्मद रईस ,मोहम्मद नियाज अहमद, हाजी अखलाक, मास्टर तौहीद,खुर्शीद, मोहम्मद शफीक, कलीमुल्लाह, शहीद वीर अब्दुल हमीद के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी महासचिव मोहतमिम अंसारी अंसारी आदि मौजूद रहे।